कोरोना से ठीक होने की तादाद 40 प्रतिशत, 13 दिन में दोगुने हो रहे मरीज, दुनिया की एक प्रतिशत मौतें भारत में, हर जानकारी यहां मिलेगी

कोरोना से ठीक होने की तादाद 40 प्रतिशत, 13 दिन में दोगुने हो रहे मरीज, दुनिया की एक प्रतिशत मौतें भारत में, हर जानकारी यहां मिलेगी

सुमन कुमार

पिछले एक सप्‍ताह से लगातार रोज कोरोना के 5 हजार से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं। 13 दिन में कोरोना के मरीज दो गुने हो रहे हैं। 8 तारीख को सेहतराग ने पाठकों को जानकारी दी थी कि देश में कोरोना के कन्‍फर्म मामले 56342 पर पहुंच गए हैं और आज यानी 21 मई को ये संख्‍या 1 लाख 12 हजार को पार कर गई है यानी ठीक 13वें दिन मरीजों की संख्‍या दो गुनी हो गई है। हालांकि अगर हम कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनके दो गुना होने की दर 16 दिन है। ऐसा इसलिए हुआ है क्‍योंकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर में तेज सुधार हुआ है।

सबसे पहले अच्‍छी खबर

पहली अच्छी खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 40 प्रतिशत से अधिक हो गई है। पूरे में कोरोना के एक लाख 12 हजार 359 कन्‍फर्म मामले अबतक सामने आए हैं जिनमें से 45 हजार 299 लोग कोरोना से मुक्‍त घोषित किए जा चुके हैं। दूसरी अच्‍छी खबर ये है कि टेस्‍ट की दर एक लाख प्रतिदिन से ऊपर बनी हुई है। इस बारे में हम आलेख में आगे जानकारी देंगे।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 63624 पर पहुंच गई है। अभी तक 45299 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 3435 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 112359 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 5609 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 3002 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 132 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। इससे पहले बुधवार को पूरे देश में 5611 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 3 हजार 532 टेस्‍ट हुए हैं। बुधवार की सुबह तक देश में कुल 25 लाख 12 हजार 388 टेस्‍ट हुए थे मगर गुरुवार की सुबह तक ये आंकड़ा 26 लाख 15 हजार 920 पर पहुंच गया। गुरुवार की रात तक के आंकड़ों के अनुसार कुल टेस्‍ट की संख्‍या सवा 27 लाख के पास पहुंच गई है।

दुनिया के मुकाबले भारत का हाल

गुरुवार की रात तक पूरी दुनिया में कोरोना के 51 लाख 38 हजार 470 मरीज थे जिसमें से 20 लाख 49 हजार 912 ठीक हो चुके थे और 3 लाख 31 हजार 554 कोरोना के कारण मौत के आगोश में जा चुके थे। अगर इन आंकड़ों से भारत के आंकड़े मिलाएं तो पूरी दुनिया के कुल मरीजों का करीब 2.18 प्रतिशत मरीज भारत में हैं और पूरी दुनिया के ठीक हो चुके मरीजों में से 2.2 फीसदी भारत के मरीज हैं। मौत के मामले में भारत का आंकड़ा पूरी दुनिया से बेहतर है और पूरी दुनिया में हुई मौतों में से सिर्फ 1 प्रतिशत मौतें भारत में हुई हैं।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

बुधवार और गुरुवार के बीच देश में कोरोना की वजह से जो 132 मौतें रिपोर्ट हुई हैं उसमें से 95 मौतें सिर्फ दो राज्‍यों में हुई हैं। देश में कोरोना से सबसे प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 65 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है। इसके बाद गुजरात में 30 मौतों की खबर है। अन्‍य राज्‍यों में मध्‍य प्रदेश में 9, दिल्‍ली में 8, राजस्‍थान-यूपी में 4-4, तमिलनाडु-बंगाल में 3-3, तेलंगाना में 2 और बिहार, जम्‍मू कश्‍मीर, कर्नाटक, ओडिशा में 1-1 मौतों की खबर है।

राज्‍यों का हाल

गुरुवार को सामने आए 5609 नए मरीजों में से 5124 नए मरीज देश के 13 राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। वैसे 1403 मरीजों की पुष्टि अभी राज्‍यों से होनी है। गुरुवार को महाराष्‍ट्र में 2161, तमिलनाडु में 743, दिल्‍ली में 534, गुजरात में 397, मध्‍य प्रदेश में 270, यूपी में 249, बिहार में 176, राजस्‍थान में 170, बंगाल में 142, ओडिशा में 74, जम्‍मू कश्‍मीर में 73, आंध्र में 70 और कर्नाटक में 65 नए मरीज सामने आए हैं।

 

 

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

2602

1640

53

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

33

33

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

170

48

4

बिहार

1674

571

10

चंडीगढ़ 

202

57

3

छत्तीसगढ़

115

59

0

दादर नगर हवेली

1

0

0

दिल्ली

11088

5192

176

गोवा

50

7

0

गुजरात 

12537

5219

749

हरियाणा

993

648

14

हिमाचल प्रदेश 

110

54

3

जम्मू एंड कश्मीर 

1390

678

18

झारखंड

231

127

3

कर्नाटक

1462

556

41

केरल

666

502

4

लद्दाख

44

43

0

मध्य प्रदेश 

5735

2733

267

महाराष्ट्र 

39297

10318

1390

मणिपुर

25

2

0

मेघालय

14

12

1

मिजोरम

1

1

0

ओडिशा

1052

307

6

पुडुचेरी

18

9

0#

पंजाब

2005

1794

38

राजस्थान

6015

3404

147

तमिलनाडु

13191

5882

87

तेलांगना

1661

1015

40

त्रिपुरा

173

133

0

उत्तराखंड

122

53

1

उत्तर प्रदेश 

5175

3066

127

वेस्ट बंगाल

3103

1136

253

राज्यों को पुन: सौंपे जा रहे मामले

1403

 

 

भारत में कुल मामले

112359

45300

3435

 

इसे भी पढ़ें-

सहज योग विधियों के अद्भुत नतीजे

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।